Ads By Google

Saturday 27 December 2014

Saturday 13 December 2014

Wednesday 10 December 2014

15 Ironies that may exist only in India.

Our country is very well known as nation of colors, from national flag to national bird you'd find how well colors define our cultures and people but still we are connected together with a bond of Being Indian.

Sometimes, These colors give birth to some ironies that are incidental to such "Unity in Diffrences". Here i am listing out 15 of those ironies usually seen around in India. Main reason behind them is meeting of "Conservative People" and "Modern Thinking People.

Thursday 28 August 2014

Incredible Arts made with Household aricles

1. Art made using wire-cutter,
That's how a destroying article can turn into Creative Piece.  :)

Wednesday 6 August 2014

हम लड़ेंगे साथी

"हम लड़ेंगे साथी,
उदास मौसम के लिये,
कत्ल हुए जज्बात की कसम खाकर,
बुझी हुइ नजरो की कसम खाकर,
हाथो पर पड़ी गाठो की कसम खाकर,
हम लड़ेंगे साथी.
जब बंदूक ना हुइ तब तलवार होगी,
जब तलवार न हुइ तब लड़ने की लगन होगी,
लड़ने का ढ़ंग न हुआ, लड़ने की जरुरत होगी,
और हम लड़ेंगे साथी...

हम लड़ेंगे क्योकि
लड़ने के बगैर कुछ नही मिलता,
हम लड़ेंगे कि अब तक हम लड़े क्यो नही,
हम लडेंगे अपनी सजा कुबुलने के लिये,
लड़ते हुए मर जाने वालो की याद जिंदा रखने के लिये...

..... हम लड़ेंगे साथी."

From Movie: Sadda Adda

Friday 11 July 2014

How to Improve Personality ?

What is Personality?

     
The "personality" is the typical pattern of thinking,  feeling, and behaviors that make a person unique. When we say that someone has a "good personality" we mean that they are likeable,...

Friday 27 June 2014

How to Get Wider Shoulders ?

Tired of getting sand kicked in your face at the beach?
Want to stand tall and apart from other guys?
Want to look big and firm with a shirt on?
You want wider shoulders! To get them, try the following techniques.
EARN IT:
1. Do weight and strength training...


Target the shoulders through military presses, Arnold presses, anterior and lateral side raises, push-ups, and rotator cuff exercises with rowing machines.
Don't just target  you shoulders, Target your back and pecs as well, to grow proportionately. Don’t be afraid to start small. A recent study has suggested that doing more reps with less weight can be just as helpful as using heavy weights.

3. SWIM .

 Swimming works nearly every muscle in your body, but if use the correct form, you can target your shoulders and upper body for a great workout. Start with the breast stroke, then the back stroke, then the butterfly stroke.









3. Perform shoulder stretches.

 Keeping your shoulders stretched and limber not only should be part of your workout regimen, but can also make your upper body look more expansive. Every targeted muscle group should be stretched before beginning any workout regimen.


4. Improve your posture.

 Keeping your spine straight, shoulders back, and gut firm can make a big difference in the way you look. For a double- whammy, use rowing exercises to improve your posture; this can add bulk and improve your form at the same time.


BUY IT!
1. Stuff your shoulders.
 Maybe you can't seem to bulk up no matter how much you eat, and look as skinny as a half- stuffed scarecrow; or maybe you are one of the people who want to look slim and you are troubled by your heavy frame. With a few dressing pointers, you can imply the V-shape that most men work hard for, and women love.
2. Avoid baggy clothing.
Stay away from the spandex, too. Choose clothing that is tailored such that it cuts in at the waist and out at the shoulders.
3. Choose the right T.

 Picking the right t-shirt is important. Pick shirts that have sleeves higher on the arm and fit tighter than usual.

4. Loose sleeves will emphasize bony arms!
Wear V-neck shirts and sweaters . The natural line of the V will help separate your shoulders visually, making them appear wider.

5. Wear shoulder pads.

Slightly padded shoulders will emphasize what you have, making you appear wider. Don't go overboard, or it will break the illusion and you'll look like you're wearing shoulder pads that are too
big. Although these pads haven't reached to small cities of India yet.

6. Wear it with confidence.

Whether broad-shouldered or not, walking and carrying yourself with confidencehead up, shoulders back will leave the impression of a man of substance, physically.

Article Source: WikiHow.com


For More Updates keep visiting our facebook page Regularly Here: "INSPIRATION POINT on Facebook."

Other Galleries You May Like:
World's Biggest Shopping Mall: DUBAI MALL

Saturday 21 June 2014

Top 50 Interview Mistakes


In today's competitive and complex environment of MNCs and also at the emerging companies while applying for a professional skilled and tactful job you have to keep something in your mind always that will surely be helpful in getting to the needed job and also will portray your good image in recruiter's mind and company's key people too.


"We should read failure stories instead success stories because they show us exactly what not to do" - APJ Abdul Kalam.


That's why friends I am listing here 50 mistakes that became hurdles between Jobs and applicants. Read and share this article among your friends so as to help them get their wanted jobs.


Saturday 1 March 2014

Incredible Perfect Timing Pics

Friends, This time I have brought some of the best Pics which were captured at a Perfect Time.
After seeing pics you'll need no words to describe them.

1. This picture is a slap on those who are trying to deteriorate Communal Harmony and divide hinuds & Muslims as Enemies. I call it 'PERFECT TIMING SHOT'

Wednesday 19 February 2014

मुट्ठी भर मेढकों से घबराना नहीं

बहुत समय पहले की बात है किसी गाँव में मोहन नाम का एक किसान रहता था . वह बड़ा मेहनती और ईमानदार था . अपने अच्छे व्यवहार के कारण दूर -दूर तक उसे लोग उसे जानते थे और उसकी  प्रशंशा करते थे . पर एक दिन जब देर शाम वह खेतों से काम कर लौट रहा था तभी रास्ते में उसने कुछ लोगों को बाते
करते सुना , वे उसी के बारे में बात कर रहे थे .
मोहन अपनी प्रशंशा सुनने के लिए उन्हें बिना बताये धीरे -धीरे उनके पीछे चलने लगा , पर उसने उनकी बात सुनी तो पाया कि वे उसकी बुराई कर रहे थे , कोई कह रहा था कि , “ मोहन घमण्डी है .” , तो कोई कह रहा था कि ,
”सब जानते हैं वो अच्छा होने का दिखावा करता है …”
मोहन ने इससे पहले सिर्फ अपनी प्रशंशा सुनी थी पर इस घटना का उसके दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ा और अब वह जब भी कुछ लोगों को बाते करते देखता तो उसे लगता वे उसकी बुराई कर रहे हैं . यहाँ तक कि अगर कोई उसकी तारीफ़ करता तो भी उसे लगता कि उसका मजाक उड़ाया जा रहा है . धीरे -धीरे सभी ये महसूस करने लगे कि मोहन बदल गया है , और उसकी पत्नी भी अपने पति के व्यवहार में आये बदलाव से दुखी रहने लगी और एक दिन उसने पूछा ,



 “ आज -कल आप इतने परेशान क्यों रहते हैं ; कृपया मुझे इसका कारण बताइये.”
मोहन ने उदास होते हुए उस दिन की बात बता दी . पत्नी को भी समझ नहीं आया कि क्या किया जाए पर तभी उसे ध्यान आया कि पास के ही एक गाँव में एक सिद्ध महात्मा आये हुए हैं , और वो बोली ,
“स्वामी , मुझे पता चला है कि पड़ोस के गाँव में एक पहुंचे हुए संत आये हैं ।चलिये हम उनसे कोई समाधान पूछते हैं .”
अगले दिन वे महात्मा जी के शिविर में पहुंचे .  मोहन ने सारी घटना बतायी और बोला  महाराज उस दिन के बाद से सभी मेरी बुराई और झूठी प्रशंशा करते हैं , कृपया मुझे बताइये कि मैं वापस अपनी साख कैसे
बना सकता हूँ ! !”
महात्मा मोहन कि समस्या समझ चुके थे .
“ पुत्र तुम अपनी पत्नी को घर छोड़ आओ और आज रात मेरे शिविर में ठहरो .”, महात्मा कुछ सोचते हुए बोले . मोहन ने ऐसा ही किया , पर जब रात में सोने का समय हुआ तो अचानक ही मेढ़कों के टर्र -
टर्र की आवाज आने लगी . मोहन बोला ,
“ ये क्या महाराज यहाँ इतना कोलाहल क्यों है ?”
“पुत्र , पीछे एक तालाब है , रात के वक़्त उसमे मौजूद मेढक अपना राग अलापने लगते हैं !!!”
“पर ऐसे में तो कोई यहाँ सो नहीं सकता ??,”
मोहान ने चिंता जताई।
“हाँ बेटा , पर तुम ही बताओ हम क्या कर सकते हैं , हो सके तो तुम हमारी मदद करो “,
महात्मा जी बोले .
मोहन बोला , “ ठीक है महाराज , इतना शोर सुनके लगता है इन मेढकों की संख्या हज़ारों में होगी , मैं कल ही गांव से पचास –साठ मजदूरों को लेकर आता हूँ और इन्हे पकड़ कर दूर नदी में छोड़ आता हूँ .”
और अगले दिन मोहन सुबह -सुबह मजदूरों के साथ वहाँ पंहुचा , महात्मा जी भी वहीँ खड़े सब कुछ देख रहे थे . तालाब जयादा बड़ा नहीं था , 8-10 मजदूरों ने चारों और से जाल डाला और मेढ़कों को पकड़ने लगे …थोड़ी देर की ही मेहनत में सारे मेढक पकड़ लिए गए. जब मोहन ने देखा कि कुल मिला कर 50-60
ही मेढक पकडे गए हैं तब उसने माहत्मा जी से पूछा ,
“ महाराज , कल रात तो इसमें हज़ारों मेढक थे , भला आज वे सब कहाँ चले गए , यहाँ तो बस मुट्ठी भर मेढक ही बचे हैं .”
महात्मा जी गम्भीर होते हुए बोले , “ कोई मेढक कहीं नहीं गया , तुमने कल इन्ही मेढ़कों की आवाज सुनी थी , ये मुट्ठी भर मेढक ही इतना शोर कर रहे थे कि तुम्हे लगा हज़ारों मेढक टर्र -टर्र कर रहे हों . पुत्र, इसी प्रकार जब तुमने कुछ लोगों को अपनी बुराई करते सुना तो भी तुम यही गलती कर बैठे , तुम्हे लगा कि हर कोई तुम्हारी बुराई करता है पर सच्चाई ये है कि बुराई करने वाले लोग मुठ्ठी भर मेढक के सामान ही थे. इसलिए अगली बार किसी को अपनी बुराई करते सुनना तो इतना याद रखना कि हो सकता है ये कुछ ही लोग हों जो ऐसा कर रहे हों , और इस बात को भी समझना कि भले तुम कितने ही अच्छे क्यों न हो ऐसे कुछ लोग होंगे ही होंगे जो तुम्हारी बुराई करेंगे।”
अब मोहन को अपनी गलती का अहसास हो चुका था , वह पुनः पुराना वाला मोहन बन
चुका था.

Friends, मोहन की तरह हमें भी कुछ लोगों के व्यवहार को हर किसी का व्यवहार नहीं समझ लेना चाहिए और positive frame of mind से अपनी ज़िन्दगी जीनी चाहिए। हम कुछ भी कर लें पर life में कभी ना कभी ऐसी समस्या आ ही जाती है जो रात के अँधेरे में ऐसी लगती है मानो हज़ारों मेढक कान में टर्र-टर्र कर रहे हों। पर जब दिन के उजाले में हम उसका समाधान करने का प्रयास करते हैं तो वही समस्या छोटी लगने लगती है. इसलिए हमें ऐसी situations में घबराने की बजाये उसका solution खोजने का प्रयास करना चाहिए और कभी मुट्ठी भर मेढकों से घबराना नहीं चाहिए.


 

Friday 31 January 2014

ऐ पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार




Quote 1: "Climbing to the top demands strength, whether it is to the top of Mount Everest or to the top of your career."
In Hindi : "शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का."


अब्दुल कलाम Abdul Kalam

Quote 2: "Do we not realize that self respect comes with self reliance?"
In Hindi : क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है ?

अब्दुल कलाम Abdul Kalam


Quote 3: "Be more dedicated to making solid achievements than in running after swift but synthetic happiness."
In Hindi : "कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये."
अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 4: "English is necessary as at present original works of science are in English. I believe that in two decades times original works of science will start coming out in our languages. Then we can move over like the Japanese."
In Hindi : "अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं. मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे."


अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 5: "God, our Creator, has stored within our minds and personalities, great potential strength and ability. Prayer helps us tap and develop these powers."
In Hindi : "भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं. इश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है."

अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 6: "I was willing to accept what I couldn’t change."
In Hindi : "मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता."


अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 7: "Great dreams of great dreamers are always transcended."
In Hindi : "महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं."
अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 8: "If a country is to be corruption free and become a nation of beautiful minds, I strongly feel there are three key societal members who can make a difference. They are the father, the mother and the teacher."
In Hindi : "अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु."

अब्दुल कलाम Abdul Kalam


Quote 9: "If we are not free, no one will respect us."
In Hindi : "यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा."


अब्दुल कलाम Abdul Kalam


Quote 10: "In India we only read about death, sickness, terrorism, crime."
In Hindi : "भारत में हम बस मौत, बीमारी , आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं."

अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 11: "Let us sacrifice our today so that our children can have a better tomorrow."
In Hindi : "आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके."


अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 12: "Look at the sky. We are not alone. The whole universe is friendly to us and conspires only to give the best to those who dream and work."
In Hindi : "आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है.
अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 13: "Man needs his difficulties because they are necessary to enjoy success."
In Hindi : "इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं."
अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 14 : "No religion has mandated killing others as a requirement for its sustenance or promotion."
In Hindi : "किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया."
अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 15: "Tell me, why is the media here so negative? Why are we in India so embarrassed to recognise our own strengths, our achievements? We are such a great nation. We have so many amazing success stories but we refuse to acknowledge them. Why?"
In Hindi : "मुझे बताइए , यहाँ का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है? भारत में हम अपनी अच्छाइयों, अपनी उपलब्धियों को दर्शाने में इतना शर्मिंदा क्यों होते हैं? हम एक महान राष्ट्र हैं. हमारे पास ढेरों सफलता की गाथाएँ हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं स्वीकारते. क्यों?"
अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 16: "To succeed in your mission, you must have single-minded devotion to your goal."
In Hindi : "अपने मिशन में कामयाब होने के लिए , आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा."


अब्दुल कलाम Abdul Kalam



Quote 17: "You have to dream before your dreams can come true."
In Hindi : "इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे"
अब्दुल कलाम Abdul Kalam
आपके बहुमूल्य सुझाव कमेंट्स में अवश्य लिखे और अन्य प्रेरक अपडेटस के  हमारा फेसबुक पेज जरूर लाइक करे 

Wednesday 29 January 2014

अपनी समस्या को बढ़ाने की बजाय उसका समाधान ढूंढे।

एक राजकुमारी की आंख में कुछ समस्या हो गयी।यह समस्या थी तो मामूली सी, किन्तु चूँकि वह राजा की बेटी थी और पहली बार उसे कुछ समस्या हुयी थी, अतःउसे हल्का सा आंख का दर्द भी बहुत नागवार गुज़र रहा था।और, वह हर समय कराहती और रोती रहती थी। जब उसे कोई दवाई डालने को कहते, तो दवाई को फेंक देतीऔर बार-बार आंख को छूती थी। इस प्रकार उसकी समस्या ठीक होने के स्थान पर बढ़ती गयी और राजा बहुत परेशान हो गया।राजा ने घोषणा करवा दी कि जो भी उसकी बेटी को, राजकुमारी को, ठीक कर देगा, उसे भारी ईनाम दिया जाएगा।
कुछ समय पश्चात् एक आदमी आया जिसने अपने आपको एक प्रसिद्द चिकित्सक बताया किन्तु वास्तविकता में वह डॉक्टर था ही नहीं। उसने कहा कि वह निश्चित रूप से राजकुमारी को ठीक कर सकता था और इसलिए उसे राजकुमारी के कक्ष में उनका मुआइना करने भेज दिया गया। राजकुमारी का चेक अप करने के पश्चात् वह व्यक्ति चौंका और बोला," हे मेरे भगवान !यह तो बड़े दुःख की बात है।"
इस पर राजकुमारी बोली-- "डाक्टर साहब, क्या मैं ठीक हो जाऊंगी ? ""आपकी आंख में कोई खास समस्या तो है नहीं।वह तो ठीक हो जाएगी, किन्तु कुछ और बात है जो कि काफ़ी चिन्ताजनक है। " वह व्यक्ति बोला।
" ऐसी क्या बात है जो इतनी चिन्ताजनक है ? "
इस पर वह हिचकिचाते हुए बोला, "स्थिति सचमुच बहुत गंभीर है, राजकुमारी जी,और मुझे आपको इसके बारे में नहीं बताना चाहिए। " राजकुमारी गिड़गिडाती रही पर उस व्यक्ति ने कुछनहीं बताया।अंततः वह बोला कि महाराज यदि आज्ञा देदें तो वह बता देगा कि क्या समस्या है।जब महाराज आये तो भी उसने बताने में आनाकानी की किन्तु फ़िर महाराज ने आदेश दिया, " जो भी स्थिति हो, आप हमें स्पष्ट शब्दों में बताइए।" अन्ततः चिकित्सक बोला," ऐसा है, महाराज ! कि आँखों का दर्द ठीक होने में तो कोई समस्या नहीं है।वह तो जल्दी ही ठीक हो जाएगा।किन्तु गंभीर बात यह है कि राजकुमारी जी की जल्दी ही पूँछ निकलने लगेगी और वह पूँछ नौ मीटर लम्बी होगी। "
"जैसे ही राजकुमारी जी को आभास हो कि पूँछ निकलनी शुरू हो रही है, वे तुरंत बताएं तो मैं उसे बढ़नेसे रोकने का पूरा प्रयास करूंगा। "यह समाचार मिलते ही सब चिन्ताग्रस्त हो गए। और, राजकुमारी ने क्या किया ? वह बिस्तर पर लेट गयी और रात दिन उसका सारा ध्यान इस ओर लगा रहता था कि कहीं उसकी पूँछ तो नहीं निकल रही।
और, इस कारण कुछ ही दिनों में उसकी आंख बिलकुल ठीक हो गयी।

इससे हमें यह स्पष्ट होता है कि किस प्रकार हमअपनी छोटी-छोटी समस्याओं पर अपना पूरा ध्यान लगायेरहते हैं और अपने लक्ष्यों की अवहेलना करते रहते हैं।।छोटी-छोटी समस्याओं को राई का पहाड़ नहीं बना देना चाहिए।
तो  आया समझ मे दोस्तों प्रॉब्लम  को लेकर उदास  ही ना बैठे रहे; बल्कि प्रॉब्लम से दिमाग हटाकर उसको खत्म  करने का तरीका खोजने मे दिमाग लगायें। प्रॉब्लम अपने आप से ही खत्म हो जाएगी।
आपको ये स्टोरी कैसी लगी हमे जरुर बताएं और जयादा से जयादा शेयर करे।
धन्यवाद ।

Tuesday 21 January 2014